
इसको लेकर छात्रों ने सोमवार को बीएचयू के मेन गेट पर कुलपति के लापता व मौन होने का पोस्टर चस्पा किया है। वहीं छात्रों ने मशाल जुलूस भी निकाला। उधर, सेंट्रल ऑफिस पर चौथे दिन छात्रों का धरना जारी रहा।
पोस्टर में छात्रों पर सरेआम थप्पड़ मारने, छात्रों को घसीटने, झूठी एफआईआर करवाने व गलत आरोप में फंसाकर छात्रों का जीवन बर्बाद करने वाली बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह पर बोलते हुए या उन पर कार्रवाई करते दिखे तो बताइए… लिखा है।