कोंग्रेसियों और वामपंथियों ने पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. कुछ वामपंथियों ने सोशल मीडिया पर आसाराम और पीएम की बहुत पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. जबकि वे खुद भूल रहे हैं कांग्रेस का दिग्विजय सिंह भी आतंकी और ISIS के recruiter जाकिर नाइक के साथ कई बार देखा गया है.
खुद अभिनेता फरहान अख्तर पीएम मोदी के बचाव में कूद पड़े हैं. उन्होंने फोटो शेयर करने वालों को मुहतोड़ जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है “ये घटिया काम जो कर रहे हैं मैं उनसे कह देना चाहता हु कि वो तस्वीर बहुत पुरानी है, तब ना तो आसाराम पर इल्जाम लगा था और न ही किसी को उसकी असलियत का पता था. ऐसे में पीएम मोदी पर आरोप लगाना बेहद तुच्छ हरकत है.”
तो वहीँ आश्रम के सर्थकों ने भी जमकर हंगामा काटना शुर कर दिया है. आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा, मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. आसाराम को जरूर सजा मिलेगी. ऐसे रेपिस्ट को फांसी पर लटका देनी चाहिए. मेरी जान को खतरा है. मुझे अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है.
#इससे पहले जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद आसाराम मामले की सुनवाई चल रही थी, वहीं बाहर एक के बाद एक गवाह मारे जा रहे थे और कई हमलों में गम्भीर घायल हो गए। कुछ गवाह तो ऐसे गायब हुए कि अब तक उनका पता नहीं चल सका है.
#इस केस में मुख्या गवाह 35 वर्षीय कृपाल सिंह को 10 जुलाई 2015 को शाहजहांपुर में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने पुष्पेंद्र को जोधपुर से गिरफ्तार किया और शाहजहांपुर लेकर आई और यहां पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने कृपाल सिंह की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पांडेय ने बयान दिया कि वह आसाराम का समर्थक है। उसने कई बार कृपाल सिंह को पैसे का लालच देकर व डराकर आसाराम के खिलाफ गवाही देने से रोकना चाहा था.
#आसाराम के वकीलों ने फैसला किया है कि अब वे निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.Politics, Congress and leftist to be attacked on Ashram’s sentence: targets PM modi